सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Piyush Goyal
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (12:27 IST)

परीक्षा के मौसम में रेल कर्मचारियों को गोयल का उपहार

परीक्षा के मौसम में रेल कर्मचारियों को गोयल का उपहार - Piyush Goyal
नई दिल्ली। दिल्ली में रेल और कोयला मंत्रालयों के करीब 3 हजार कर्मचारियों के बच्चों को उनके परीक्षा में बैठने से कुछ सप्ताह पहले के एक पत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लिखित पुस्तक 'एग्जाम वॉरियर्स' की एक प्रति मिली जिसमें उनसे उससे शिक्षा लेने के लिए कहा गया।
 
 
रेल मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि गोयल ने 208 पृष्ठों की पुस्तक की प्रतियां स्वयं खरीदीं और उन कर्मचारियों की जानकारी मांगी जिनके बच्चे आने वाले महीनों में परीक्षा में बैठने वाले हैं। सूत्रों ने बताया कि गोयल ने करीब 3,100 प्रतियां रेल और कोयला मंत्रालय के पीएसयू के कर्मचारियों को भेजीं। उन्होंने कहा कि पुस्तकों का खर्च गोयल ने उठाया।
 
कर्मचारियों और उनके बच्चों के नाम संबोधित पत्र में गोयल ने लिखा कि हाल के समय में परीक्षा की प्रतिस्पर्धात्मक प्रकृति संतोष से अधिक तनाव दे रही है। उन्होंने सलाह दी कि प्रधानमंत्री की पुस्तक यह बताती है कि इससे कैसे निपटना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एससी एसटी एक्ट : सरकार आज पुनर्विचार याचिका दायर करेगी