नहीं मिली राहत, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने एक्ससाइज ड्यूटी कम करने से किया इंकार
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को फिर इजाफा हुआ। मुंबई में पेट्रोल 88.26 रुपए और दिल्ली में 80.87 रुपए पहुंच गया। दोनों शहरों में 14 पैसे का इजाफा किया गया।
मुंबई में डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 77.47 और दिल्ली में 14 पैसे बढ़कर 72.97 रुपए हो गया। केंद्र सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 19.48 और डीजल पर 15.33 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। सरकार ने सोमवार को एक बार फिर से एक्साइज ड्यूटी में कमी करने से मना कर दिया।