फिर हो सकती है पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक
इंदौर। पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लघंन पर पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आए, तो दूसरी बार सर्जिकल स्ट्राइक संभव है।
मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित सायक्लोथन में सम्मलित होने पहुंचे प्रधान ने संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि पाकिस्तान बार-बार उकसावे की कार्रवाई कर रहा हैं। उन्होंने कहा ऐसी परिस्थिति में दूसरी बार भी भारत सर्जिकल स्ट्राइक करें, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
राज्यसभा सदस्य प्रधान ने यहां भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ सायक्लोथन आयोजन में साइकिल चलाने के बाद कहा कि आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण ओर लोगों में साइकलिंग के प्रति जागरूकता पैदा करना हैं। अपने गृह नगर इंदौर में विजयवर्गीय हर वर्ष साइक्लोथान नामक एक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। उन्होंने आयोजन में इस बार 30 हजार प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया जाने का दावा किया हैं। आयोजन का शुभारंभ श्री विजयवर्गीय और प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर किया। (वार्ता)