रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pakistan army two pilots killed as army plane crash today near gujarat
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (13:51 IST)

गुजरात के पास क्रैश हुआ पाकिस्तानी सेना का ट्रेनर विमान, 2 पायलटों की मौत

गुजरात के पास क्रैश हुआ पाकिस्तानी सेना का ट्रेनर विमान, 2 पायलटों की मौत - pakistan army two pilots killed as army plane crash today near gujarat
गुजरात के करीब पाकिस्‍तानी आर्मी का एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। खबरों के अनुसार इस दुर्घटना में विमान में सवार 2 पायलटों की मौत हो गई।
 
डॉन की खबर के मुताबिक इंटर सर्विसेज पब्‍लिक रिलेशंस ने बताया कि इस विमान में इंस्‍ट्रक्‍टर पायलट, मेजर उमर, स्‍टूडेंट पायलट लेफ्टीनेंट फैजान थे जिनकी मौत इस दुर्घटना में हो गई।
 
खबरों के अनुसार ट्रेनी विमान ‘मुशाक’ रोज की तरह उड़ान भर रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेजर उमर पाकिस्तान के गुजरात और फैजान चकवाल के कलार कहर के रहने वाले बताए जाते हैं।

सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीसी) ने बताया कि यह दुर्घटना पंजाब प्रांत के गुजरात क्षेत्र में घटी। सेना के अनुसार हादसे की सटीक वजह का फिलहाल पता नहीं चला है। वैसे नीचे जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ।
 
इससे पहले भी पाकिस्तान वायुसेना का फाइटर जेट एफ-16 प्लेन 8 मार्च को गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल के दौरान क्रैश हो गया था। हादसे में विमान उड़ा रहे विंग कमांडर नौमान अकरम की मौत हो गई थी।
(Photo courtesy: ISPR)