सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoaib Akhtar stunned with Kapil Dev's angry reply
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अप्रैल 2020 (21:01 IST)

कपिल देव के करारे जवाब से शोएब अख्तर तिलमिलाए, कहा- हर किसी को चाहिए पैसा

Corona virus
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोविड-19 महामारी के लिए राहत प्रयासों के तहत भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला के अपने प्रस्ताव पर कपिल देव के दो टूक जवाब से तिलमिला गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय महान खिलाड़ी कपिल को भले ही पैसों की जरूरत न हो लेकिन हर किसी को पैसे की जरूरत है।
 
बुधवार को अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच टीवी के लिए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का प्रस्ताव दिया था, जिससे दोनों देशों में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए फंड जुटाया जा सके। कपिल ने हालांकि अख्तर के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा था कि भारत को धन की जरूरत नहीं है और एक क्रिकेट मैच के लिए जिंदगियों का जोखिम नहीं उठाया जा सकता।
 
अख्तर ने ‘आजतक’ से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कपिल भाई उस बात को समझ पाए जो मैं कहने की कोशिश कर रहा था। हर किसी को वित्तीय रूप से नुकसान होगा। यह समय एक दूसरे के साथ मिलकर राजस्व जुटाने का है।’
 
उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया के लोग इस मैच को देखेंगे। कपिल ने कहा कि उन्हें धन नहीं चाहिए और निश्चित रूप से उन्हें इसकी जरूरत नहीं। लेकिन हर किसी को जरूरत है। मुझे लगता है कि इस सुझाव पर जल्द ध्यान दिया जाएगा।’
 
अख्तर ने कहा, ‘मैं कपिल भाई का काफी सम्मान करता हूं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं और हमारे सीनियर हैं। वह अपने मेहमानों की काफी खातिर करते हैं। भारत में मेरा काफी अच्छा ध्यान रखा गया था। अगर मुझे पाकिस्तान के बाहर कहीं सबसे ज्यादा प्यार मिला तो वो निश्चित रूप से भारत है। लेकिन मैं व्यापक परिदृश्य में बात कर रहा हूं।’
ये भी पढ़ें
Corona virus के कारण गेंदबाज प्लंकेट के भविष्य की योजना खटाई में