गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. P. Chidambaram
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 21 अगस्त 2019 (22:41 IST)

95 मिनट तक चला ड्रामा, CBI ने इस तरह चिदंबरम को गिरफ्तार किया

Chidambaram। 95 मिनट तक चला ड्रामा, CBI ने इस तरह चिदंबरम को हिरासत में लिया - P. Chidambaram
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को INX मीडिया मामले में बुधवार को 95 मिनट तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे में CBI की एक टीम उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल चिदंबरम से CBI हेडक्वार्टर की 10 मंजिल पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा घटनाक्रम मिनट दर मिनट इस प्रकार रहा...
 
रात 8.10 बजे पी. चिदंबरम अचानक कांग्रेस भवन पहुंचे
8.15 बजे चिदंबरम ने कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी
8.25 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चिदंबरम अपने घर के लिए रवाना
8.37 बजे चिदंबरम काली कार में दिल्ली में जोरबाग स्थित घर पहुंचे
8.40 बजे सीबीआई के अधिकारियों की टीम चिदंबरम के घर पहुंची
8.44 पर दीवार फांदकर पहुंची सीबीआई की टीम ने घर का गेट खोला
8.50 पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी चिदंबरम के घर पहुंची
8.55 पर सीबीआई ने दिल्ली पुलिस से सहायता मांगी
9.45 बजे सीबीआई की सफेद कार में चिदंबरम को हिरासत में लेकर रवाना
 
जब सीबीआई की टीम पी. चिदंबरम को लेकर हेडक्वार्टर रवाना हो रही थी, तब उनके घर की दूसरी मंजिल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद थे। ये दोनों ही सुप्रीम कोर्ट के वकील भी हैं।