मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. P. Chidambaram
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (18:07 IST)

चिदंबरम बोले, नोटबंदी को समर्थन आरबीआई के इतिहास का काला दिन था

चिदंबरम बोले, नोटबंदी को समर्थन आरबीआई के इतिहास का काला दिन था - P. Chidambaram
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने नोटबंदी के लिए सरकार की ओर से दिए गए तर्कों से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बोर्ड द्वारा असहमति जताने से जुड़ी खबर को लेकर शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि विरोध के बावजूद नोटबंदी का समर्थन करना आरबीआई के इतिहास का काला दिन था।
 
 
पूर्व वित्तमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आरबीआई की बैठक का ब्योरा नोटबंदी को सरकार द्वारा सही ठहराने को पूरी तरह गलत साबित करता है। 8 नवंबर 2016 को शाम 5.30 बजे आरबीआई बोर्ड की बैठक हुई जिसमें कई सदस्य मौजूद नहीं थे। बोर्ड ने सरकार की ओर से दिए गए प्रमुख कारणों से असहमति जताई, लेकिन फिर भी नोटबंदी का समर्थन किया गया। यह आरबीआई के इतिहास का काला दिन था।
 
दरअसल, एक अखबार की खबर में कहा गया है कि नोटबंदी से कुछ घंटे पहले आरबीआई बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी और बोर्ड ने नोटबंदी के पक्ष में सरकार की ओर से दिए गए कुछ प्रमुख तर्कों को खारिज कर दिया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी जिसके तहत उन दिनों चल रहे 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोट चलन से बाहर हो गए थे। (भाषा)