गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Osama bin Laden Aadhar card
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 मई 2017 (21:46 IST)

ओसामा का आधार कार्ड बनाने के प्रयास में सद्दाम हुसैन गिरफ्तार

Osama bin Laden
जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में आज एक ई-मित्र कियोस्क मालिक को अलकायदा के मारे गए मुखिया ओसामा बिन लादेन का आधार कार्ड बनाने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
 
भीलवाडा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आधार कार्ड पंजीकरण केंद्र चलाने वाले सद्दाम हुसैन मंसूरी (25) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कथित रूप से लादेन की धुंधली फोटो व अन्य विवरण के साथ अपने केन्द्र से आधार पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर दी थी। हालांकि यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के अधिकारियों ने आवेदन में गड़बड़ियां पाए जाने पर मामले को जांच के लिए भेजा था।
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने यह शिकायत उनके पास भेजी थी। गत शुक्रवार की शाम को मांडल पुलिस थाने में आधार कार्ड बनाने वाले ई-मित्र कियोस्क के मालिक सद्दाम हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
 
मांडल के सर्कल अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। आरोपी के खिलाफ सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)