• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now stir in Shinde faction, Raut said – many MLA are in contact with us
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (19:57 IST)

अब शिंदे गुट में हलचल, राउत ने कहा- कई MLA हमारे संपर्क में

अब शिंदे गुट में हलचल, राउत ने कहा- कई MLA हमारे संपर्क में - Now stir in Shinde faction, Raut said – many MLA are in contact with us
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनी‍ति कम से कम लोकसभा चुनाव तो हलचलपूर्ण रहने वाली है। साल भर पहले शिवसेना की टूट का मामला लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) टूट चर्चा में है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद विनायक राउत ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत प्रतिद्वंदी शिवसेना के कुछ विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं।
 
शिंदे गुट में विद्रोह शुरू : राउत ने कहा कि राकांपा के बागी विधायकों को मंत्री बनाए जाने के बाद से शिंदे गुट के विधायकों ने ‘विद्रोह’ करना शुरू कर दिया है। शिंदे नीत शिवसेना सरकार में मंत्री उदय सामंत ने राउत के दावे का खंडन करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे नीत गुट के 13 में से छह विधायक उनके संपर्क में हैं।
 
मांगना चाहते हैं माफी : विनायक राउत ने कहा कि शिंदे नीत शिवसेना के कुछ विधायक संदेश भेज रहे हैं कि वे ‘मातोश्री’ से माफी मांगना चाहते हैं। मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ‘मातोश्री’ शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का आवास है। राउत ने कहा कि शिंदे नीत शिवसेना के कई विधायकों ने कहा है कि अगर ‘मातोश्री’ उनसे संपर्क करता है तो वे ‘सकारात्मक’ रूप से जवाब देंगे।
 
राउत ने किसी का नाम लिए बिना दावा किया कि जो मंत्री बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन सके और जिन्हें अगले मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी कुर्सी जाने का खतरा है वे हमारे संपर्क में हैं।
 
उन्होंने कहा कि जिस दिन अजित पवार सरकार में शामिल हुए, शिंदे गुट के विधायकों ने विद्रोह करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी महाराष्ट्र, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कई (शिंदे गुट) विधायक संदेश भेज रहे हैं कि वे ‘मातोश्री’ से माफी मांगना चाहते हैं और वहां (वापस) आना चाहते हैं।
 
सामंत ने किया दावों को खारिज : वहीं, राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने इन दावों को खारिज किया और कहा कि वास्तव में उद्धव ठाकरे गुट के 13 में से छह विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि तीन-चार विधायकों ने कल ही मुझसे बात की। शिवसेना (यूबीटी) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि सरकार के पास बहुमत है फिर भी राकांपा का एक बड़ा समूह सरकार में शामिल हुआ।
 
उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि शिंदे नीत शिवसेना की अब और कोई जरूरत नहीं है। राउत ने कहा कि अजित पवार एवं राकांपा के आठ अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपद ली जबकि शिंदे समूह के किसी विधायक ने शपद नहीं ली। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र को जल्द ही एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा।
 
हालांकि सामंत ने मुख्यमंत्री शिंदे के पद छोड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है (उसके लिए) पहल मुख्यमंत्री शिंदे ने ही की थी। सामंत ने कहा कि हालात अब बदल चुके हैं। शिंदे गुट के कुछ विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री उनकी चिंताओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू जिंदा है या मारा गया? क्या है सचाई