मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No change in the prices of petrol and diesel for the 131st day in a row
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (09:30 IST)

लगातार 131वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं, जानिए क्या हैं ताजा भाव

लगातार 131वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं, जानिए क्या हैं ताजा भाव - No change in the prices of petrol and diesel for the 131st day in a row
नई दिल्ली। हर रोज की तरह भारतीय तेल कंपनियों ने आज गुरुवार 29 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। इस तरह आज लगातार 131वां दिन है, जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम लोगों के लिए आज भी राहतभरी खबरें आई हैं।
 
सरकारी तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने लगातार 130वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है यानी आज भी तेल की कीमतें स्थिर हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल के दामों में पिछले कई दिनों से लगातार नरमी देखी जा रही है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।
 
इससे पहले 21 मई को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी। इसके बाद देश में 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की थी।
 
फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है, वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपए प्रति लीटर है।
 
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
ये भी पढ़ें
विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया, चीन से कैसे रिश्ते चाहता है भारत?