• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirav Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 22 अप्रैल 2018 (16:20 IST)

मुश्किल में नीरव मोदी, पीएनबी हांगकांग में अदालत की शरण में

मुश्किल में नीरव मोदी, पीएनबी हांगकांग में अदालत की शरण में - Nirav Modi
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 13,000 करोड़ रुपए के ऋण घोटाला मामले में भगोड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ अमेरिका में समाशोधन प्राधिकरण के समक्ष अर्जी लगाने के बाद अब हांगकांग में भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
 
पीएनबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक उन देशों और जगहों में सक्षम प्राधिकरणों के सामने अपील करने की योजना बना रहा है, जहां नीरव मोदी एवं उसके सहयोगियों की संपत्तियां हैं।
 
अधिकारी ने कहा कि हांगकांग में अधिकारियों से संपर्क किया गया है और नीरव मोदी की कंपनियों के खिलाफ  वसूली के आदेश के लिए याचिकाएं दायर की गई हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पीएनबी ने नीरव मोदी के कंपनी समूह की अमेरिका स्थित इकाई फायरस्टार डायमंड के दिवालिया होने मामले की सुनवाई में हस्तक्षेप के लिए वहां अपने वकील कर लिए हैं।
 
इस बीच चीन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि हांगकांग प्रशासन नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के भारत के आवेदन पर निर्णय करने को स्वतंत्र है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने पुंछ में सैन्य चौकियों, गांवों को निशाना बनाया