मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mudra Yojna
Written By
Last Modified: रविवार, 22 अप्रैल 2018 (14:24 IST)

शुरू करें स्वरोजगार, यहां मिलेगा लोन...

शुरू करें स्वरोजगार, यहां मिलेगा लोन... - Mudra Yojna
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए दावा किया कि मुद्रा योजना से देशभर में 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। इस योजना के तहत आप भी अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। 
 
क्या है आवेदन की अंतिम तारीख : देश में युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद देने के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के तहत 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं।
 
झांसी  के उद्योग उपायुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को यहां बताया कि मुद्रा योजना के तहत विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में इकाई स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए तक ऋण प्राप्त करने के इच्छुक युवक या युवतियां 30 अप्रैल तक जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
 
योजना को तीन हिस्सों में बांटा : केंद्र सरकार द्वारा संचालित यह योजना 3 हिस्सों में बांटी गई है। प्रधानमंत्री ने 8 अप्रैल 2015 को माइक्रोयूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (मुद्रा बैंक) की स्थापना की थी।
 
कितना मिलेगा लोन : योजना के तहत व्यापार शुरू करने वालों को शिशु वर्ग में 50 हजार, मध्यम स्थिति में किशोर वर्ग के लिए 50 हजार से 5 लाख एवं विकास के अगले स्तर पर जाने की चाहत रखने वालों के लिए तरुण वर्ग में 5 से 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है। 'एक जिला एक उत्पाद योजना' से जुड़े हस्तशिल्पी कार्डधारकों को 6 प्रतिशत ब्याज उपादान की सुविधा दी गई है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, आयकर ऑफिस से चोरी हुए 2 करोड़ के गहने