बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Poonch Jammu Kashmir
Written By
Last Updated :जम्मू , रविवार, 22 अप्रैल 2018 (17:26 IST)

पाकिस्तान ने पुंछ में सैन्य चौकियों, गांवों को निशाना बनाया

Poonch
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित सैन्य चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को भारी गोलाबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7.30 बजे दिगवार सेक्टर में सीमापार से अंधाधुंध गोलाबारी शुरू हो गई जिसका भारतीय सेना के जवानों ने समुचित जवाब दिया। अभी तक किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है।
 
इस साल जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में तेजी आई है जिसके कारण अब तक 16 सुरक्षाकर्मियों समेत 31 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय को चाहिए 3,50,000 करोड़ रुपए