शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NEET 2017 will be counted as first attempt: CBSE
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (10:57 IST)

एनईईटी 2017 को माना जाएगा पहला प्रयास : सीबीएसई

एनईईटी 2017 को माना जाएगा पहला प्रयास : सीबीएसई - NEET 2017 will be counted as first attempt: CBSE
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्पष्ट किया कि देशभर में मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए इस साल होने जा रही राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) को सभी उम्मीदवारों को मिलने वाले 3 प्रयासों में से पहला प्रयास माना जाएगा।
 
सीबीएसई ने एक बयान में कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया है कि एआईपीएमटी या एनईईटी के लिए उम्मीदवारों की ओर से 2017 से पहले किए गए प्रयासों को नहीं गिना जाएगा और इसी हिसाब से एनईईटी-2017 में शामिल होने को सभी उम्मीदवारों के लिए पहले प्रयास के तौर पर गिना जाएगा, भले ही उन्होंने एआईपीएमटी या एनईईटी में पहले कितनी भी बार शामिल हुए हों। 
 
दरअसल, छात्रों के बीच भ्रम की स्थिति उस वक्त पैदा हो गई थी, जब सीबीएसई की ओर से 2017 की एनईईटी के लिए मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया कि जिन अभ्यर्थियों ने एआईपीएमटी और एनईईटी 2016 की परीक्षा 3 बार दे दी है, वे एनईईटी में शामिल होने के पात्र नहीं होंगे।
 
सीबीएसई ने कहा कि एआईपीएमटी या एनईईटी में 3 प्रयासों की शर्त के कारण आवेदन फॉर्म नहीं भर सके सभी उम्मीदवार अब अपने आवेदन फॉर्म भर पाएंगे। इस साल एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला एनईईटी परीक्षा में सफलता के आधार पर ही मिलेगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
गोवा में अगली सरकार भाजपा बनाएगी : नाइक