शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nawab Malik on Aryan Khan drugs case and Kashif Khan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (10:31 IST)

आर्यन खान ड्रग्स मामले में नवाब मलिक का बड़ा खुलासा, जानिए ड्रग्स पार्टी में कौन था दाढ़ी वाला शख्‍स...

आर्यन खान ड्रग्स मामले में नवाब मलिक का बड़ा खुलासा, जानिए ड्रग्स पार्टी में कौन था दाढ़ी वाला शख्‍स... - Nawab Malik on Aryan Khan drugs case and Kashif Khan
मुंबई। महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक NCB के झोनल डायरेक्टर सचिन वानखेड़े और आर्यन खान ड्रग्स मामले में लगातार खुलासे कर रहे हैं।
 
उन्होंने ड्रग्स पार्टी में मौजूद दाढ़ी वाले शख्स पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो दाढ़ी वाला काशिफ खान है। काशिफ खान अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया है। उन्होंने सवाल किया कि काशिफ खान की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि काशिफ और समीर वानखेड़े दोस्त है।
 
नवाब मलिक ने कहा कि आर्यन खान को पकड़कर ले जाने वाले जेल में हैं। पकड़ने वाले खुद के बचाव का रास्ता ढूंढ रहे हैं। उन्होंने शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' का एक डायलॉग 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त' भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
 
उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि मेरी लड़ाई किसी परिवार या धर्म से नहीं, मेरी लड़ाई नाइंसाफी से है। इससे पहले भी NCP नेता ने वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए थे, इनमें अवैध फोन टैपिंग और नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करना प्रमुख है।
 
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बंबई हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आर्यन खान समेत 3 आरोपियों को जमानत दे दी थी। इन्हें आज जेल से रिहा किया जा सकता हैं।
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, 1 हजार से ज्यादा मामले आए सामने