• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi on Namo App
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 7 जून 2018 (11:35 IST)

मोदी बोले, सरकार ने कम की स्टेंट की कीमत, अब मिल रही सस्ती दवा

मोदी बोले, सरकार ने कम की स्टेंट की कीमत, अब मिल रही सस्ती दवा - Narendra Modi on Namo App
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नमो एप के जरिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी परियोजना, किफायती कार्डियाक स्टेंट और घुटना प्रत्यारोपण के लाभार्थियों से बात की। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकार ने स्टेंट की कीमतें को 1.5 से 2 लाख तक कम कर 30 हजार रुपए कर दिया है और इससे गरीबों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय जन औषधि परियोजना से पूरे भारत में काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लगातार कोशिश प्रत्येक भारतीय के लिए किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने की है। रोगियों को पहले जिन दवाओं के लिए 3000 रुपए प्रति महीना खर्च करना पड़ता था, अब वही दवाई जन औषधि केंद्र से 600-800 रुपए प्रति माह में उपलब्ध है। 
 
मोदी ने कहा कि सेहतमंद भारत बनाने में स्वच्छ भारत मिशन मुख्य भूमिका निभा रहा है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि दवाओं तक पहुंच गरीबों के लिए सबसे बड़ी चिंता है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य भारत को 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाना है। गौरतलब है कि दुनिया को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए वैश्विक लक्ष्य 2030 तक का रखा गया है।
 
प्रधानमंत्री ने 21 जून को आने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पृष्ठभूमि में कहा कि लोग योग का अभ्यास करें और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद अब अकालियों के दर पहुंचे अमित शाह