बजट से पहले मोदी सरकार ने दी यह सौगात
नई दिल्ली। बजट से पहले ही मोदी सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 फरवरी से कटौती कर दी है। दिल्ली सहित सभी मेट्रो शहरों के लोगों को अब बिना सब्सिडी वाले प्रत्येक गैस सिलेंडर पर 4 से 5 रुपए की बचत होगी। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 736 रुपए का मिलेगा। इसके लिए पहले 741 रुपए देने होते थे।
मुंबई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए अब 708 रुपए देने पड़ेंगे जिसके लिए पहले 713 रुपए देने होते थे। कोलकाता में इसकी कीमत 761 रुपए से घटाकर 757 रुपए कर दी गई है, वहीं चेन्नई में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 750.50 रुपए की जगह 746 रुपए में मिलेगा। सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में न के बराबर बदलाव हुआ है। किसी शहर में कीमतें मामूली रूप से बढ़ी हैं तो कहीं घटा दी गई हैं।