रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (09:24 IST)

No-confidence motion : पीएम नरेंद्र मोदी बोले, आज का दिन ऐतिहासिक

No-confidence motion : पीएम नरेंद्र मोदी बोले, आज का दिन ऐतिहासिक - Narendra Modi
नई दिल्ली। संसद में आज नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर बड़ी बहस। टीडीपी की तरफ से एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार का दिन बहस और मतदान के लिए मुकर्रर कर दिया। लोकसभा में बहस के लिए भाजपा को करीब तीन घंटे 33 मिनट का समय मिला है, वहीं दूसरी पार्टियों को उनके संख्याबल के मुताबिक समय आवंटित किया गया है।
 

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में अहम है। उन्हें उम्मीद है कि सभी सहयोगी इस मौके पर रचानात्मक और विस्तृत तरीके से लोगों की उम्मीदों को यहां पर रखेंगे। इसके साथ ही बिना की शोरगुल के बहस जारी रहेगी। हमें इसका ध्यान रखना होगा। देश इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बहस को देख रहा होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में कुल सदस्यों की संख्या 543 है, जबकि मौजूदा समय में 534 सदस्य हैं। अविश्वास प्रस्ताव को मात देने के लिए 272 सांसदों के समर्थन की जरूरत है। अगर बीजेपी के आंकड़ों को देखें तो बिना घटक दलों की मदद से वो आसानी से अविश्वास प्रस्ताव को गिरा सकती है। अविश्वास प्रस्ताव से ठीक एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की हकीकत अब जनता जान चुकी है। कांग्रेस नेताओं के वादों और दावों का सच भी सामने आ चुका है।