• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gopal Das Neeraj,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (08:02 IST)

गोपाल दास 'नीरज' के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

गोपाल दास 'नीरज' के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक | Gopal Das Neeraj,
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सुप्रसिद्ध गीतकार एवं जाने माने कवि पद्मभूषण गोपाल दास 'नीरज' के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। 
 
 
मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, "प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार श्री गोपालदास 'नीरज' के निधन से दुखी हूं। नीरज की अनूठी शैली ने उन्हें समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों की अलग-अलग पीढ़ियों से जोड़ा।" 
 
 
प्रधानमंत्री ने कहा, "श्री नीरज की रचनाएं कभी न भुलाए जाने वाले रत्न हैं जो हमेशा जीवित रहकर लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी सहानुभूति है।"
 
 
इससे पहले कल शाम को हिंदी के सुप्रसिद्ध गीतकार एवं जाने माने कवि पद्मभूषण गोपाल दास 'नीरज' का यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।
 
 
वृद्धावस्था के कारण काफी समय से बीमार चल रहे नीरज की तबियत बिगड़ने पर आगरा के लोटस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन स्थिति लगातार खराब होने पर उन्हें आगरा से लाकर कल एम्स में भर्ती कराया गया था।
 
 
उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और उनके फेफड़े में मवाद निकालने के लिए नली डाली गयी थी। नीरज के पारिवारिक जानकारों ने बताया कि गुरुवार शाम सात बजकर 15 मिनट पर उन्होंने एम्स में अंतिम श्वास ली। उनके परिवार में तीन पुत्र हैं और पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
राम माधव का तंज, राहुल जब बोलेंगे तो 'भूकंप' आ जाएगा