मोदी ने की जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की तारीफ, जानिए क्यों
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाढ़ के बाद गुजरात में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छता के लिए यह प्रेरक उदाहरण हो सकता है। 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि पिछले दिनों गुजरात में भयंकर बाढ़ आई थी, काफी लोग जान गंवा बैठे, बाढ़ के बाद पानी कम हुआ तो हर जगह गंदगी फैल गई।
उन्होंने कहा कि बनासकांठा में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के कार्यकर्ताओं ने 22 मंदिरों और 3 मस्जिदों की चरणबद्ध सफाई की। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिन्द कार्यकर्ताओं का यह एक अच्छा, प्रेरणा देने वाला उदाहरण हो सकता है। ऐसे प्रयासों से देश कहां से कहां पहुंच सकता है। (एजेंसी)