मुंबई के सिंधिया हाउस में आग, यहां पर हैं माल्या-नीरव के अहम दस्तावेज
मुंबई। देश की वाणिज्यि राजधानी मुंबई के सिंधिया हाउस की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार शाम आग लग गई। इस मंजिल पर मंजिल इनकम टैक्स इंवेस्टिगेशन का ऑफिस है। बताया जा रहा है कि यहां पर चर्चित केसों के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हैं।
आग लगने के तत्काल बाद बिल्डिंग से लोगों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी बिल्डिंग में फंसे हो सकते हैं। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आग चौथी मंजिल पर भी पहुंच गई, जबकि कुछ लोग आग से बचने के लिए छत पर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि इस ऑफिस में देश के कई अहम और चर्चित केसों के दस्तावेज भी हैं। भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी, आईपीएल आदि केसों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज इसी इमारत में हैं। (फोटो सौजन्य : ट्विटर)