शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MP Ram Mohan Naidu
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (17:32 IST)

इस सांसद ने बच्चे की देखभाल के लिए स्पीकर से मांगी 9 दिनों की पैटरनिटी छुट्टी

इस सांसद ने बच्चे की देखभाल के लिए स्पीकर से मांगी 9 दिनों की  पैटरनिटी छुट्टी - MP Ram Mohan Naidu
श्रीकाकुलम से टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू ने कहा कि मैं इस वक्त अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहने के साथ खुद को एक जिम्मेदार पिता के तौर पर देखना चाहता हूं।

33 साल के सांसद राम मोहन और उनकी पत्नी अगले हफ्ते नया मेहमान आने की उम्मीद कर रहे हैं।

तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद राम मोहन नायडू ने संसद के मौजूदा बजट सत्र के दौरान लोकसभा स्पीकर से 9 दिन का पितृत्व अवकाश की मंजूरी मांगी है। टीडीपी सांसद की अपने परिवार में आने वाले बच्चे के लिए पैटरनिटी लीव की मांग को भारत में महिला-पुरुषों के बीच बढ़ती समानता की सोच और बच्चों की देखभाल में पुरुषों की बढ़ती जागरूकता के तौर पर देखा जा रहा है।

नायडू ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें 29 जनवरी से 10 फरवरी तक के लिए अवकाश चाहिए, क्योंकि वह अपने होने वाले बच्चों की देखभाल और पालन-पोषण में बराबर का योगदान देना चाहते हैं। उनकी पत्नी श्रव्या अगले हफ्ते बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

श्रीकाकुलम से टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू ने कहा कि मैं इस वक्त अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहने के साथ खुद को एक जिम्मेदार पिता के तौर पर देखना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें
दुर्घटना के घायल को तुरंत मदद पहुंचाएगा फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम