दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गंभीर, सड़कों से हटेंगे 54 लाख से ज्यादा पुराने वाहन
नई दिल्ली। नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के चलते दिल्ली परिवहन विभाग अब सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है और इसके अंतर्गत जल्द ही दिल्ली में अपनी समय सीमा पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ अभियान चलाएगा इन वाहनों को स्क्रैप के लिए जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत 54 लाख से ज्यादा पुराने वाहन ज्यादा वाहन सड़कों से हटेंगे।
बड़े शहर अब गंभीर प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं इनमें देश की राजधानी दिल्ली भीहै। इसीलिए व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी को लाया गया था। लेकिन सख्ती न होने के कारण इसमें लोगों के द्वारा रुचि न दिखने की वजह से अब प्रसाशन खुद इससे निपटने की तैयारी कर रहा है।
केंद्र सरकार ने स्क्रैप पॉलिसी को लेकर बरती जा रही ढिलाई को देखते हुए इस पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके तेत तहत दिल्ली में जल्द ही ऐसे वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इनकी संख्या लगभग 54,39,394 है।
Edited by: Ravindra Gupta