शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi ji What Congress had built in the past, you are selling today
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (00:13 IST)

मोदी जी! अतीत में कांग्रेस ने जो बनाया था उसे आप आज बेच रहे हैं

मोदी जी! अतीत में कांग्रेस ने जो बनाया था उसे आप आज बेच रहे हैं - Modi ji What Congress had built in the past, you are selling today
वडोदरा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह प्रतिदिन कांग्रेस को चार क्विंटल गालियां देते हैं और सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सहित पार्टी के नेताओं पर हमला बोलते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अतीत में जो बनाया था, उसे आप आज बेच रहे हैं। 
 
खड़गे गुजरात के वडोदरा जिले के वाघोडिया शहर में कांग्रेस उम्मीदवार सत्यजीत सिंह गायकवाड़ के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले दिन में, मोदी ने गुजरात में पंचमहल जिले के कलोल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं में होड़ मची है कि कौन मोदी को सबसे गंदी गाली देगा।
 
खड़गे ने कहा कि मोदीजी बार-बार दावा करते हैं कि हमने उनका अपमान किया। वह मुझ पर और कांग्रेस के अन्य नेताओं पर उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हैं। कभी-कभी मोदीजी कहते हैं कि वह गरीब हैं। आप कब तक यह कहते रहेंगे कि मैं गरीब हूं? यह कैसे संभव है जब आप करीब साढ़े 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पिछले 8 साल से प्रधानमंत्री हैं?
 
उन्होंने कहा कि अगर दो दशक तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे पद पर रहने के बाद भी मोदी गरीब बने रहते हैं, तो दलितों, गरीबों और जनजातीय लोगों की दुर्दशा की कल्पना की जा सकती है।
 
खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी 'सहानुभूति' पाने के लिए ऐसे दावे करते हैं और उन्हें चुनाव के दौरान विकास का मुद्दा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी दावा करते हैं कि कांग्रेस उन्हें प्रति दिन 2 किलोग्राम गालियां देती है। लेकिन सच यह है कि आप हमें हर दिन 4 क्विंटल गालियां देते हैं। कभी-कभी आप मुझे या सोनिया गांधी या राहुल गांधी को निशाना बनाते हैं। हमें गालियां दिए बिना आपको खाना नहीं पचता है, लेकिन नागरिकों के लिए, हम कभी कुछ नहीं कहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने 7 दशकों तक भारत में लोकतंत्र और संविधान को नहीं सुरक्षित रखा होता तो मोदी और उनके दोस्त कभी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नहीं बन पाते।
 
खड़गे ने मोदी और उनकी सरकार पर ‘संपत्तियां बेचने’ का भी आरोप लगाया, जो पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के दौरान खड़ी की गई थीं। उन्होंने कहा कि हमने अतीत में जो कुछ भी बनाया था, मोदीजी सब कुछ बेच रहे हैं, चाहे वह बंदरगाह हो या हवाई अड्डे। ऐसी संपत्तियां बेचने के बाद, वे हमसे सवाल करते हैं कि हमने पिछले 70 साल में क्या किया। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आप जो कुछ भी बेच रहे हैं, उन्हें हमने बनाया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
न्यायालय ने तमिलनाडु से पूछा, देशी नस्ल के सांडों के संरक्षण के लिए जल्लीकट्टू कैसे जरूरी?