गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. misbehavior with cabin crew of spicejet aircraft one accused was offloaded
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2023 (20:50 IST)

SpiceJet में एयर होस्टेस से बदसलूकी, यात्री को विमान से उतारा, देखें वीडियो

SpiceJet में एयर होस्टेस से बदसलूकी, यात्री को विमान से उतारा, देखें वीडियो - misbehavior with cabin crew of spicejet aircraft one accused was offloaded
नई दिल्ली। विमानों में दुर्व्यवहार के मामले इन दिनों लगातार आ रहे हैं। दिल्ली से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के विमान में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने की घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाले यात्री और उसके सहयात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया। यह घटना दिल्ली से हैदराबाद की यात्रा के लिए स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-8133 में हुई।
 
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में विमान में सवार एक यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित व्यवहार किया। यात्री ने चालक दल के सदस्यों को परेशान किया और उनके कार्य में बाधा उत्पन्न की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 
 
बयान में कहा गया कि चालक दल ने पीआईसी (पायलट इन कमांड) और सुरक्षा कर्मचारियों को घटना के बारे सूचित किया। उक्त यात्री और उसके साथ यात्रा कर रहे एक सहयात्री को उतारकर सुरक्षा टीम को सौंप दिया गया।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह मामले को देख रहा है और उचित कार्रवाई करेगा। एजेंसियां Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Refugee Problem: शरणदाता देशों की मुसीबत बन रहे हैं शरणार्थी, जर्मनी में बढ़े अपराध