सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati attacks BJP government on roits
Written By
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 21 मार्च 2019 (15:40 IST)

मायावती बोलीं, भाजपा का दंगा मुक्त यूपी का दावा अर्द्धसत्य

मायावती बोलीं, भाजपा का दंगा मुक्त यूपी का दावा अर्द्धसत्य - Mayawati attacks BJP government on roits
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए दावा किया कि भाजपा सरकार का 2 साल में दंगा मुक्त यूपी का दावा अर्धसत्य है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी का दावा कि यूपी 2 वर्षों में दंगा-मुक्त रहा अर्द्धसत्य। इस दौरान बीजपी के सभी महारथी मंत्री व नेतागण आदि अपने उपर से जघन्य आपराधिक मुकदमे हटाने में ही ज्यादा व्यस्त रहे। मॉब लिंचिंग आदि को क्यों भूल गए जिससे देश शर्मसार हुआ और अन्ततः माननीय कोर्ट को दखल देना पड़ा।
 
 
बीएसपी की सुप्रीमो मायावती ने सार्वजनिक रूप से यह भी ऐलान किया है, वह इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी।

मायावती ने ट्वीट किया, 'जिस प्रकार 1995 में जब मैं पहली बार यूपी की सीएम बनी थी, तब मैं यूपी के किसी भी सदन की सदस्य नहीं थी। ठीक उसी प्रकार केंद्र में भी प्रधानमंत्री या मंत्री को 6 महीने के भीतर लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य बनना होता है। इसीलिए अभी मेरे चुनाव नहीं लड़ने के फैसले से लोगों को कतई मायूस नहीं होना चाहिए।' 
ये भी पढ़ें
रामगोपाल यादव का मोदी सरकार के खिलाफ विवादित बयान, कहा- वोट के लिए जवानों को मारा