सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. manoj vajpayee on nadeeruddin shah remark on award
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जून 2023 (20:18 IST)

मेरी औकात नहीं कि मैं नसीर भाई से ऊंची आवाज में भी बात कर पाऊं’- मनोज बाजपेयी आखिर ऐसा क्‍यों बोले?

मेरी औकात नहीं कि मैं नसीर भाई से ऊंची आवाज में भी बात कर पाऊं’- मनोज बाजपेयी आखिर ऐसा क्‍यों बोले? - manoj vajpayee on nadeeruddin shah remark on award
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में कहा था कि वो अवार्ड्स को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते। वे अवार्ड को वॉशरूम में डोर हैंडल के तौर पर उसका इस्तेमाल करते हैं। इस पर कई फिल्मी सितारों ने रिएक्‍शन दिया था। कहा जा रहा था कि एक्‍टर मनोज वाजपेयी ने भी नसीर को फटकार लगाई थी। ऐसा कई मीडिया संस्‍थाओं ने खबर चलाई थी।

हालांकि अब मनोज वाजपेयी ने अपनी तरफ से साफ किया है। उन्‍होंने कहा कि मेरी औकात नहीं कि मैं नसीर भाई से ऊंची आवाज में भी बात कर पाऊं।
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में की हैं और दमदार किरदार निभाए हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि वो अवार्ड्स को अपने फार्महाउस में वॉशरूम के डोर हैंडल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

नसीरुद्दीन शाह के इस बयान की हर तरफ खूब चर्चा हुई। वहीं इस पर कई फिल्मी सितारों का रिएक्शन आया है। इस पर मनोज बाजपेयी ने कहा कि फिल्मफेयर अवार्ड उनके लिए सपने की तरह है। ये अवार्ड मिलना गर्व की बात है। इस बीच ऐसी खबरें चलने लगी कि मनोज बाजपेयी ने नसीरुद्दीन शाह को फटकार लगाई है। हालांकि मनोज ने एक ट्वीट करते हुए सफाई दी है।
मीडिया में चल रही खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा, मेरी औकात नहीं है कि मैं नसीर भाई से ऊंची आवाज में बात भी कर पाऊं। क्या-क्या समाचार कहां-कहां से। 
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Balasore के बाद Odisha में एक और भयानक हादसा, बिना इंजन चल पड़ी मालगाड़ी, ली 6 लोगों की जान