रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamta Banerjee meets PM Modi
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जनवरी 2020 (17:50 IST)

पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, CAA और NRC पर हुई बात

पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, CAA और NRC पर हुई बात - Mamta Banerjee meets PM Modi
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ममता ने इस दौरान प्रधानमंत्री से CAA और NRC पर बात की। पीएम मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैनें प्रधानमंत्री को बता दिया कि हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं। हम चाहते हैं कि CAA और NRC को वापस लिया जाए। 
 
इस पर प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी से कहा कि वह फिलहाल किसी अन्य कारण से बंगाल दौरे पर हैं यदि वह (ममता) इस विषय पर बात करना चाहती हैं तो वह अलग से मुलाकात के लिए दिल्ली आ सकती हैं।
 
इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई द्वारा सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं।