गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge targeted Narendra Modi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (15:41 IST)

खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधकर उठाया सवाल- लाखों पद खाली क्यों पड़े हैं?

खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधकर उठाया सवाल- लाखों पद खाली क्यों पड़े हैं? - Mallikarjun Kharge targeted Narendra Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार में रिक्त पदों को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया था, लेकिन लाखों पद खाली क्यों पड़े हैं। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री के तहत सीधे आने वाली केंद्रीय सचिवालय सेवा में ही 1600 पद खाली हैं।
 
खड़गे ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। 8 वर्षों में 16 करोड़ नौकरियों का सृजन हो जाना चाहिए था। सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख से अधिक पद खाली हैं। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री के तहत सीधे आने वाले केंद्रीय सचिवालय सेवा के अंतर्गत 1,600 पद रिक्त हैं। ऐसा क्यों हैं?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta