शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Malabar Marine Practice from Tuesday
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (21:53 IST)

मालाबार समुद्री अभ्यास का पहला चरण मंगलवार से, ऑस्ट्रेलिया भी हुआ शामिल

मालाबार समुद्री अभ्यास का पहला चरण मंगलवार से, ऑस्ट्रेलिया भी हुआ शामिल - Malabar Marine Practice from Tuesday
नई दिल्ली। भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच पहले चरण का मालाबार अभ्यास विशाखापतनम में बंगाल की खाड़ी में मंगलवार से शुरू होगा और शुक्रवार को समाप्त होगा। भारत, जापान और अमेरिका पहले से ही इस अभ्यास में हिस्सा लेते रहे हैं, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया को भी इसमें शामिल किया गया है।

मालाबार अभ्यास वर्ष 1992 में पहली बार भारत और अमेरिका के बीच शुरू हुआ था। इसके बाद वर्ष 2015 में इसमें जापान को शामिल किया गया और इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया भी इसमें अपने अनुभव तथा कौशल साझा करेगा।

पहले चरण के अभ्यास में भारतीय नौसेना का नेतृत्व पूर्वी नौसैनिक बेड़े के प्रमुख रियर एडमिरल संजय वात्सायन करेंगे। अभ्यास में नौसेना के युद्धपोत रणविजय, फ्रिगेट शिवालिक, गश्ती नौका सुकन्या, टोही विमान पी-8 आई तथा डॉर्नियर और हेलीकॉप्टर शामिल होंगे।
इस बार कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण नौसेनाओं के बीच समुद्र में ही अभ्यास होगा और जमीन पर किसी तरह के किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।मालाबार अभ्यास का दूसरा चरण अरब सागर में इस महीने के दूसरे पखवाड़े के शुरू में होगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
अर्थव्यवस्था के सुधार से Reliance Industries का कर पूर्व लाभ बढ़ा : मूडीज