त्योहार पर सरकार झटका, महंगी हुई रसोई
नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई और नोटबंदी के बाद जीएसटी ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था का तो पहले ही बंटाढार कर रखा था, इसी के चलते दीपावली के पूर्व रविवार से देशवासियों को एक और झटका लगा है। सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर आज से डेढ़ रुपए महंगा हो गया जबकि बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी 50 रुपए महंगा कर दिया गया है।
तेल विपणन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन के अनुसार अब दिल्ली में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 491.13 रुपए में मिलेगा और गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर का मूल्य 649 रुपए हो गया है। मुंबई में सब्सिडी वाला गैस 493.80 रुपए, कोलकाता में 493.83 रुपए और चेन्नई में 479.11 रुपए हो गया है।
इसके साथ ही विमानन ईंधन की कीमतों में भी छ: प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण ये वृद्धि की गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक हजार लीटर विमानन इंधन की कीमत 53045 रुपए हो गई है। इसमें तीन हजार 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
मुंबई में इसका मूल्य 52 हजार 318 रुपए, चेन्नई में 55 हजार 770 रुपए और कोलकाता में 57 हजार 337 रुपए प्रति हजार किलोलीटर हो गया है। तेल विपणन कंपनियां हर महीने की एक तारीख को रसोई गैस और विमानन ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं। (वेबदुनिया/ एजेंसी)