रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. LPG
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2019 (00:19 IST)

आज से रसोई गैस महंगी, बिना सब्सिडी तथा सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

LPG। शनिवार से रसोई गैस महंगी, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 25 तथा सब्सिडी वाला 1 रुपए 23 पैसे महंगा - LPG
नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1 जून से देशभर में बढ़ाए गए हैं और बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर शुक्रवार आधी रात से 25 रुपए तथा सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 1 रुपए 23 पैसे महंगा हो जाएगा।
 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497 रुपए 37 पैसे का मिलेगा। मई में इसकी कीमत 496 रुपए 14 पैसे थी।
 
इसके साथ ही दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की वृद्धि की गई है। मई में इसकी कीमत 712 रुपए 50 पैसे थी, जो जून में बढ़कर 737 रुपए 50 पैसे हो जाएगी।
 
इंडियन ऑइल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस की कीमतों में परिवर्तन और डॉलर की तुलना में रुपए की विनिमय दर में आए बदलवों के मद्देनजर रसोई गैस की कीमतें बढ़ाई गईं हैं। 
ये भी पढ़ें
अमेरिका के वर्जीनिया में बीच पर गोलीबारी, 12 लोगों की मौत