शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal jolts Kumar Vishwas
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जनवरी 2018 (14:23 IST)

कवि कुमार विश्वास को केजरीवाल का एक और झटका

कवि कुमार विश्वास को केजरीवाल का एक और झटका - Kejriwal jolts Kumar Vishwas
राज्यसभा टिकट को लेकर कवि कुमार विश्वास और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के बीच बढ़ी दूरियां अब और बढ़ गई हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार कवि सम्मेलन के लिए भी विश्वास को न्योता नहीं मिला है। 
 
माना जा रहा है कि आने वाले समय पार्टी की यह खींचतान और बढ़ेगी क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में विश्वास शामिल होते थे। खास बात यह है कि इस सम्मेलन का उद्‍घाटन मुख्‍यमंत्री केजरीवाल करेंगे। 
 
विश्वास ने इस मामले में केजरीवाल सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इस बार परिस्थितियां ऐसी हैं कि सरकार की हिम्मत नहीं है कि उन्हें श्रोता रूप में भी सहन कर सके। सरकार में बैठे लोग उनसे नजरें चुराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन के लिए निमंत्रण न मिलना उनके लिए महत्वपूर्ण विषय नहीं है।
 
ये भी पढ़ें
भारत में 2018 में 7.3 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान : विश्व बैंक