मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kedarnath Dham
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (09:46 IST)

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पीएम मोदी की ओर से हुई पहली पूजा

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पीएम मोदी की ओर से हुई पहली पूजा - Kedarnath Dham
देहरादून। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा केदारनाथ के धाम के कपाट 6 माह बंद रहने के बाद बुधवार प्रात: खोल दिए गए। इसके बाद प्रथम पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई।
 
ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ भगवान के कपाट मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में प्रातःछह बज कर 10 मिनट पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद खोले गए। इस अवसर पर मंदिर को10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।
 
कोरोना वायरस संकट के चलते रूद्रप्रयाग जिले में स्थित मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर केवल मुख्य पुजारी, मंदिर समिति के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी ही मौजूद रहे और इस दौरान सामाजिक दूरी सहित सभी प्रकार के नियमों का पालन किया गया।
 
महामारी के कारण आम श्रद्धालुओं को कपाट खोले जाने के समारोह से दूर रखा गया। सरकारी परामर्श के तहत अभी चार धामों की यात्रा पर रोक है। अभी केवल कपाट खोले गए हैं ताकि पुजारी अपने स्तर पर नित्य पूजाएं संपन्न करा सकें।
 
इससे पहले, 26 अप्रैल को अक्षयतृतीया पर उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खोल दिए गए थे। चमोली में बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खुलेंगे।
 
गढ़वाल हिमालय के चारधाम के नाम से प्रसिद्ध इन मंदिरों को सर्दियों में भीषण ठंड और भारी बर्फबारी की चपेट में रहने के कारण हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद कर दिया जाता है और फिर अप्रैल-मई में दोबारा खोला जाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में Covid 19 रोगियों पर लागू होगा एम्स का नैदानिक नियम