कन्हैया कुमार पर बेगूसराय में हत्या के प्रयास का मुकदमा, हो सकती गिरफ्तारी
पटना। बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार और बजरंग दल समर्थकों के बीच मंगलवार शाम हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने कन्हैया के खिलाफ हत्या का प्रयास और दंगा फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि कन्हैया की इस मामले में गिरफ्तारी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, कन्हैया के खिलाफ यह मुकदमा बजरंग दल के संयोजक शुभम भारद्वाज की ओर से दर्ज कराया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दल के कार्यकर्ता पर कन्हैया समर्थकों ने जानलेवा हमला किया, जिससे कार्यकर्ता सानू के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस के मुताबिक, धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो कि गैर जमानती है। ऐेसे में कन्हैया की या तो गिरफ्तारी होगी या फिर उन्हें सरेंडर करना होगा।
बताया जाता है कि मंगलवार शाम हुई इस मारपीट में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं। साथ ही वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। जिस समय यह घटना घटी उस समय कन्हैया अपने समर्थकों के साथ मंसूरचक में सभा कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच, भगवानपुर के दहिया के निकट बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।