मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kailash Vijayvargiya's video viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 जनवरी 2019 (10:43 IST)

कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल, कर रहे हैं कमलनाथ सरकार गिराने की बात...

कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल, कर रहे हैं कमलनाथ सरकार गिराने की बात... - Kailash Vijayvargiya's video viral
सियासी गलियारों में इन दिनों भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक वीडियो की काफी चर्चा हो रही है। इस वीडियो में विजयवर्गीय कमलनाथ सरकार को गिराने की बात कर रहे हैं। थोड़े दिन पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त कर कमलनाथ सरकार गिराने की आशंका जाहिर की थी। अब यह वीडियो वायरल हो गया है।


कैलाश विजयवर्गीय इस वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह सरकार पांच साल तक चलने वाली नहीं है, जिस दिन ऊपर से सिग्नल मिल गया 15 दिन के अंदर सरकार को उलटा कर देंगे। आलाकमान ने कह दिया तो खेल कर देंगे। फिलहाल कांग्रेस को जनादेश मिला है तो चलाने दो सरकार को।

यह वीडियो देपालपुर विधानसभा के हातोद गांव का बताया जा रहा है। विजयवर्गीय यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। विजयवर्गीय पिछले दिनों इंदौर जिले की अलग-अलग खासतौर पर ग्रामीण विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। विजयवर्गीय ने जिले की सांवेर और देपालपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में दमघोंटू हुई हवा, गंभीर श्रेणी में आई