• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JP Nadda tributes bjp workers killed in Kulgam
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020 (10:43 IST)

जेपी नड्‍डा का बड़ा बयान, व्यर्थ नहीं जाएगा कुलगाम में भाजपा नेताओं का बलिदान

जेपी नड्‍डा का बड़ा बयान, व्यर्थ नहीं जाएगा कुलगाम में भाजपा नेताओं का बलिदान - JP Nadda tributes bjp workers killed in Kulgam
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने को देश के लिए बड़ा नुकसान बताते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
 
उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कायराना हमले में आतंकवादियों ने जिला भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी। ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिये बड़ी क्षति है। पूरा समाज पीड़ित परिवारो के साथ है। ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे। परिवारों के प्रति संवेदना।'
 
पीएम मोदी ने भी गुरुवार देर रात ट्वीट कर कहा, 'मैं भाजपा के तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। तीनों बेहद उज्जवल कार्यकर्ता थे और जम्मू-कश्मीर में शानदार काम कर रहे थे। इस मुश्किल परिस्थिति में मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।'
 
गौरतलब है कि गुरुवार देर शाम कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में भाजपा नेताओं फिदा हुसैन, उमर हाजम एवं उमर राशिद बेग की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 
लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माने जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है। (भाषा)