मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Journalist Gauri Lankesh murder case, SIT
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (15:53 IST)

गौरी लंकेश हत्या मामले में एसआईटी ने सातवें संदिग्ध को किया गिरफ्तार

Journalist Gauri Lankesh murder case
बेंगलुरु। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने मामले के सातवें संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।


एसआईटी के जांच अधिकारी एमएन अंचेत ने यहां बताया, मोहन नायक (50) को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि नायक को 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया और तृतीय अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस मामले में छठे संदिग्ध 26 वर्षीय परशुराम वाघमारे को राज्य के वियजपुर जिले से जून में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भूकंप का मतलब राहुल गांधी की 'जादू की झप्पी' या सरेंडर करना?