गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jio becomes first operator to provide mobile connectivity on Kedarnath walking tour route
Written By
Last Updated : रविवार, 29 मई 2022 (14:32 IST)

केदारनाथ यात्रा : पैदल यात्रा मार्ग पर Jio बना मोबाइल कनेक्टिविटी देने वाला पहला ऑपरेटर

केदारनाथ यात्रा : पैदल यात्रा मार्ग पर Jio बना मोबाइल कनेक्टिविटी देने वाला पहला ऑपरेटर - Jio becomes first operator to provide mobile connectivity on Kedarnath walking tour route
देहरादून। केदारनाथ धाम मंदिर पैदल यात्रा मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने वाला रिलायंस जियो (Reliance Jio) पहला ऑपरेटर बन गया है। गौरीकुंड और केदारनाथ धाम के बीच जियो (Jio) की तरफ से कुल 5 टॉवर लगाए जाने हैं।

कंपनी के मुताबिक छोटी लिंचोली, लिंचोली और रुद्र पॉइंट पर 3 टॉवर लगाए जा चुके हैं। अन्य 2 टॉवर भी बहुत जल्द सेवा देने लगेंगे। जियो केवल 4जी नेटवर्क ऑपरेट करता है तो जाहिर है पूरे यात्रा मार्ग पर 4जी की कवरेज मिलेगी। बताते चलें कि केदारनाथ मंदिर पैदल मार्ग पर किसी भी ऑपरेटर की मोबाइल कनेक्टिविटी न होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी होती थी।

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के चेयरमैन अजय अजेंद्र और सीईओ-बीडी सिंह ने रविवार को इस सेवा के शुरुआत की औपचारिक घोषणा की। चेयरमैन अजय अजेंद्र ने केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर जियो की मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू होने को राहतभरी खबर बताया। साथ ही उम्मीद जताई की अब इमरजेंसी की दशा में प्रशासन जल्द मदद पहुंचा पाएगा।

रिलायंस जियो ने सोनप्रयाग जैसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर एक फुल कैपेसिटी का टॉवर लगाया है। यह टावर ट्रैफिक बढ़ने की स्थिति में भी नेटवर्क पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार को सहने की क्षमता रखता है और सामान्य रूप से काम करता है। चारधाम यात्रा पर नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए जियो की तरफ से 10 अतिरिक्त सॉल्यूशन भी लगाए जा रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों और दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालुओं को नेटवर्क संबंधी दिक्कतों को सामना न करना पड़े।

कोविड-19 के कारण दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में इस वर्ष रिकॉर्ड यात्री देवभूमि उत्तराखंड आ रहे हैं। प्रशासन यात्रियों को संभालने में लगा है। ऐसे में यात्रा मार्गों पर व्यापक 4जी नेटवर्क की उपलब्धता, राहत लेकर आई है। उत्तराखंड में रिलायंस जियो अकेला ऐसा नेटवर्क है जो चारों धामों सहित श्री हेमकुंड साहिब में भी उपलब्ध है। चारों धामों को मोबाइल नेटवर्क व फाइबर केबल से जोड़ने वाला भी जियो एकमात्र ऑपरेटर है।
ये भी पढ़ें
जिग्नेश मेवानी को उम्मीद, गुजरात चुनाव में कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी