गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JEE Main Exam Result
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अगस्त 2022 (11:51 IST)

JEE-Main Result : 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक किए हासिल, 6 लाख 29 हजार छात्र हुए थे शामिल

JEE-Main Result : 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक किए हासिल, 6 लाख 29 हजार छात्र हुए थे शामिल - JEE Main Exam Result
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-मेन परीक्षा (JEE-Main Exam) में कम से कम 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं, जबकि अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने के कारण 5 परीक्षार्थियों के परिणाम रोक दिए गए हैं। परीक्षा में कुल 6 लाख 29 हजार छात्र शामिल हुए थे।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यह जानकारी दी। जेईई-मेन के दो सत्रों का पूर्ण परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। एनटीए के मुताबिक, परीक्षा में पूरे 100 अंक हासिल करने वालों में सबसे अधिक परीक्षार्थी आंध्र प्रदेश (5) और तेलंगाना (5) से हैं। राजस्थान (4) इस मामले में तीसरे स्थान पर रहा।

एनटीए के अनुसार, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, बिहार, पंजाब, केरल, कर्नाटक और झारखंड के एक-एक परीक्षार्थी को पूरे 100 अंक प्राप्त हुए हैं। जेईई मेन जुलाई सत्र की परीक्षा में कुल 6 लाख 29 हजार छात्र शामिल हुए थे।

परीक्षा में शामिल हुए छात्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
नायडू के कार्यकाल में राज्यसभा का कामकाज 70% बढ़ा : मोदी