शुक्रवार, 9 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jaya Bachchan Jagdeep Dhankar
Last Updated : शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (14:20 IST)

फिर भड़कीं जया बच्‍चन, सभापति से हुई तीखी बहस, राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष ने कर दिया वॉकआउट

फिर भड़कीं जया बच्‍चन, सभापति से हुई तीखी बहस, राज्यसभा में हंगामा, विपक्ष ने कर दिया वॉकआउट - Jaya Bachchan Jagdeep Dhankar
जया बच्‍चन एक बार फिर से भड़क गईं हैं। इस बार मामला इतना ज्‍यादा बढ़ गया है कि विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकऑट कर दिया। बता दें कि मॉनसून सत्र चल रहा था। इस दौरान संसद की कार्रवाही शुरू हो गई है। लेकिन एक बार फिर जया बच्चन को लेकर राज्यसभा में बवाल हो गया।

राज्यसभा में सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस के साथ इस विवाद की शुरुआत हुई। जया बच्चन सभापति धनखड़ के जरिए जया अमिताभ बच्चन कहने पर भड़क गईं। उन्होंने कहा कि वह कलाकार हैं और बॉडी लैंग्वेज को अच्छी तरह से समझती हैं। जया ने यहां तक कह दिया कि मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन आपकी जो टोन है, वो मुझे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। सभापति ने जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया था, जिस पर राज्यसभा सांसद कई बार आपत्ति जता चुकी हैं।

विपक्ष ने किया वॉकआउट : दरअसल घनश्याम तिवाड़ी ने LOP पर कुछ दिन पहले असंसदीय टिप्पणी की थी जिस पर विपक्ष की तरफ़ से नोटिस दिया गया था। विपक्ष ने आज उस मुद्दे को उठाया था, इसी दौरान जया बच्चन पर टिप्पणी चेयरमैन ने की जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने वॉक आउट किया। चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन से कहा कि “यू मे बी ए सेलिब्रिटी बट…”. इसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।

मैं कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं : दरअसल, जब राज्यसभा में जया बच्चन के बोलने की बारी तो आई सभापति ने उनका नाम पुकारा। इस पर जया बच्चन ने कहा कि मैं कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं और एक्सप्रेशन (भाव) समझती हूं। मुझे माफ कीजिएगा सर, लेकिन आपका जो टोन है, वो मुझे स्वीकार नहीं है। हम सहकर्मी हैं, भले ही आप चेयर पर क्यों नहीं बैठे हों। इस पर सभापति ने कहा, "ये धारणा नहीं रखें कि सिर्फ आपकी ही प्रतिष्ठा है। एक वरिष्ठ संसद सदस्य के रूप में आपके पास सभापति की प्रतिष्ठा को कम करने का लाइसेंस नहीं है।

मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा : सभापति ने कहा, "भले की आप कोई भी हों, भले ही आप सेलिब्रिटी ही क्यों न हो। मैं इस तरह की चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा। मेरी टोन, मेरी लैंग्वेज और मेरे टेंपर की बात हो रही है। मैं किसी के इशारे पर काम नहीं करता हूं। इस दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा मच गया। बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि विपक्ष ने आरोप लगाया कि सभापति ने जया बच्चन के साथ दुर्व्यवहार किया है। इस बात से नाराज होकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट भी कर लिया।
Edited by Navin Rangiyal