• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ईरान के विदेश मंत्री से बोले PM मोदी, शांति के पक्ष में भारत
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2020 (23:11 IST)

ईरान के विदेश मंत्री से बोले PM मोदी, शांति के पक्ष में भारत

Jawad Zarif  | ईरान के विदेश मंत्री से बोले PM मोदी, शांति के पक्ष में भारत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री से कहा कि भारत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के पक्ष में है।
यहां ‘रायसीना डॉयलाग’ में भाग लेने आए ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कही। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री ने इस क्षेत्र के हालिया घटनाक्रम पर अपने नजरिए को साझा किया।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भारत की बहुत रुचि है। प्रधानमंत्री ने चाबहार परियोजना में प्रगति के लिए ईरानी नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
 
भारत में जरीफ का स्वागत करते हुए मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर सितंबर 2019 में राष्ट्रपति रूहानी के साथ हुई अपनी सौहार्दपूर्ण बैठक को याद किया।
 
प्रधानमंत्री ने ईरान के साथ मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
17 जनवरी को NPR की बैठक में हिस्सा लेने से ममता बनर्जी का इंकार, राज्यपाल को दी चुनौती