शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir, snowfall
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2019 (01:00 IST)

कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, उड़ानें निलंबित

कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, उड़ानें निलंबित - Jammu and Kashmir, snowfall
श्रीनगर। कश्मीर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन हुई भारी बर्फबारी के कारण घाटी का पूरे देश से संपर्क कटा हुआ है। बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है जबकि खराब दृष्यता के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें निलंबित हैं।
 
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम की खराब स्थिति के कारण गुरेज़, माछिल, केरन और तंगधार जैसे दूर-दराज के इलाकों को राजधानी से जोड़ने वाली सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। 
 
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर हवाईअड्डे पर आने-जाने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया  है। अधिकारी ने कहा, रनवे साफ है लेकिन खराब दृष्यता के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोई उड़ान संचालित नहीं हो सकी। 
 
कश्मीर में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सुबह के समय बिजली गायब रही। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।