शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jaish-ul-Hind claimed responsibility for the explosives
Written By
Last Modified: रविवार, 28 फ़रवरी 2021 (19:14 IST)

जैश-उल-हिंद ने अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से लदी एसयूवी खड़ी करने की ली जिम्मेदारी

जैश-उल-हिंद ने अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से लदी एसयूवी खड़ी करने की ली जिम्मेदारी - Jaish-ul-Hind claimed responsibility for the explosives
मुंबई। दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से लदी एक 'एसयूवी' खड़ी करने की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद नाम के एक संगठन ने ली है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में हरसंभव पहलुओं की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि संगठन ने सोशल मैसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ पर एक संदेश पोस्ट कर दावा किया है कि उसने अंबानी के घर के पास यह ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) खड़ी की थी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और मुंबई पुलिस के संज्ञान में आई।

पुलिस ने बताया था कि गत गुरुवार शाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास खड़ी एक एसयूवी (स्कॉर्पियो) में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
2 मई, दीदी गई, भाजपा आई, बंगाल में परिवर्तन रैली में बोले शिवराज, टीएमसी को बताया तोड़ो मारो काटो वाली पार्टी