गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. A threatening letter was also found in a vehicle containing explosives in Mumbai
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (21:59 IST)

मुंबई में विस्फोटकों वाले वाहन में धमकीभरा खत भी मिला

मुंबई में विस्फोटकों वाले वाहन में धमकीभरा खत भी मिला - A threatening letter was also found in a vehicle containing explosives in Mumbai
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के यहां स्थित आवास के पास विस्फोटकों के साथ खड़ा किए गए वाहन से एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि यह आने वाले समय में होने वाली चीजों की एक झलक भर है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, अंबानी के आवास एंटीलिया के पास गुरुवार शाम एक संदिग्ध वाहन खड़ा पाया गया था। उसमें जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थीं। वाहन की नंबर प्लेट भी संभवत: फर्जी पाई गई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कार से बरामद एक पत्र अंबानी, उनकी पत्नी और उनके परिवार को संबोधित है। यह पत्र हिंदी भाषा में है, लेकिन इसे रोमन लिपि में लिखा गया है। पत्र में कहा गया है, यह एक झलक भर है, लेकिन अगली बार सामान (विस्फोटक) पूरी तरह से तैयार रहेगा।

यह पत्र चालक की सीट के ठीक आगे नीले रंग के थैले में रखा हुआ था, जबकि जिलेटिन की छड़ें एक पैकेट में रखी हुई थीं, जिस पर उसके निर्माता का नाम था। कार से 'मुंबई इंडियंस' छपा हुआ एक थैला भी मिला।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह वाहन (स्कॉर्पियो) पिछले हफ्ते चोरी हो गया था और इसके मालिक ने इस बारे में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बंगाल में तिनके की तरह उड़ेगी तृणमूल, तारीखों के ऐलान के बाद नरोत्तम की हुंकार, बेटी की विदाई का वक्त आ गया