गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IT raids on Chitra Ramakrishna's premises
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (14:49 IST)

चित्रा रामकृष्ण के परिसरों पर आईटी की रेड, योगी के साथ शेयर की थी खुफिया जानकारी

चित्रा रामकृष्ण के परिसरों पर आईटी की रेड, योगी के साथ शेयर की थी खुफिया जानकारी - IT raids on Chitra Ramakrishna's premises
नई दिल्ली/ मुंबई। आयकर विभाग ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण और अन्य के खिलाफ कर चोरी के मामले में मुंबई में रामकृष्ण से जुड़े परिसरों पर छापे मारे।

 
बाजार नियामक सेबी ने हाल में एक आदेश जारी किया, जिसके मुताबिक एनएसई की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण को एक हिमालयी योगी ने प्रभावित किया था जिसके प्रभाव में उन्होंने आनंद सुब्रमण्यम को एक्सचेंज में समूह परिचालन अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक का सलाहकार नियुक्ति किया।
 
अधिकारियों ने कहा कि छापे का मकसद उनके तथा अन्य के खिलाफ लगे कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच करना है। सेबी ने अपने आदेश में कहा था कि रामकृष्ण ने योगी के साथ विभागीय खुफिया जानकारियां साझा की थीं जिनमें एनएसई की आर्थिक और कारोबारी योजनाएं शामिल हैं। वे अप्रैल 2013 से दिसंबर 2016 के बीच एनएसई की एमडी और सीईओ थीं।
ये भी पढ़ें
केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, 3 हिरासत में