मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ISRO launches RISAT-2BR1 and 9 customer satellites by PSLV-C48 from Satish Dhawan Space Centre
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (15:36 IST)

ISRO ने निगरानी उपग्रह RISAT 2BR1 को सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया लांच

ISRO ने निगरानी उपग्रह RISAT 2BR1 को सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया लांच - ISRO launches RISAT-2BR1 and 9 customer satellites by PSLV-C48 from Satish Dhawan Space Centre
चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज देश के एक नए जासूसी उपग्रह रीसैट-2बीआर1 (RISAT 2BR1) को सफलतापूर्वक लांच कर दिया। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से यह उपग्रह लांच किया गया। श्री हरिकोटा से यह 50वीं लांचिंग है। इसके साथ ही 9 छोटे उपग्रह भी इस रॉकेट के साथ भेजे गए हैं।
 
लांचिंग के लिए काउंटडाउन मंगलवार शाम 4.40 बजे शुरू हो चुका था। रॉकेट PSLV-सी48 ने RISAT2BR1 के साथ उड़ान भरी। PSLV रॉकेट की यह 50वीं उड़ान है।
 
RISAT2BR1 एक रडार इमेजिंग निगरानी उपग्रह है। इस उपग्रह का वजन 628 किलोग्राम है। यह उपग्रह बादलों और घने अंधेरे में भी साफ तस्वीरें ले सकेगा। 
 
इसमें लगे खास सेंसरों के चलते सीमापार आतंकियों के जमावड़े की भी सूचना पहले ही मिल जाएगी। साथ ही सीमापार की गतिविधियों का विश्लेषण भी आसान हो जाएगा।
 
22 मई को लांच की गई आरआईसैट-2बी पहले से ही देश की खुफिया आंख के तौर पर निगरानी का काम कर रहा है। भारतीय उपग्रह को 576 किमी कक्षा में रखा जाएगा और इसकी उम्र 5 साल होगी।
ये भी पढ़ें
Live : Citizenship Amendment Bill : नागरिकता संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश