• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Israel Hezbollah exchange artillery rocket fire
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (17:11 IST)

Israel-Hamas conflict : हमास के बाद अब आतंकी संगठन Hezbollah ने किया इसराइल पर दागे रॉकेट

Israel-Hamas conflict :  हमास के बाद अब आतंकी संगठन Hezbollah ने किया इसराइल पर दागे रॉकेट - Israel Hezbollah exchange artillery rocket fire
Israel-Hamas conflict  update :  हमास के लड़ाई के बीच आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने इसराइल पर हमला किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक हिजबुल्ला ने कहा है कि हमास के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह हमला किया है। इसराइल ने हमास के 400 आतंकियों को मार गिराया है। 
 
खबरों के अनुसार लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला ने सीरिया में इसराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स के साथ लगती देश की सीमा पर एक विवादित इलाके में इसराइल के 3 ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की। 
 
हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा कि फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता जताने के लिए बड़ी संख्या में रॉकेट और विस्फोटकों का इस्तेमाल कर यह हमला किया गया।  उसने बताया कि इसराइली ठिकानों को सीधे निशाना बनाया गया। इसराइली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनानी इलाकों में गोलाबारी की, लेकिन अभी हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
आईडीएफ ने लेबनान के क्षेत्र पर किया हमला : इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि वह क्षेत्र से गोलीबारी के जवाब में “लेबनान के क्षेत्र” पर हमला कर रहा है।
 
आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा कि आईडीएफ आर्टिलरी वर्तमान में लेबनान के उस क्षेत्र पर हमला कर रही है जहां से गोलीबारी की गई थी,” आईडीएफ ने कहा कि वह “इस प्रकार की संभावना के लिए तैयारी के उपाय कर रही है और सभी क्षेत्रों में और किसी भी स्थान पर काम करना जारी रखेगी।” इसराइली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय आवश्यक है।
 
लेबनानी प्रसारक अल मयादीन ने बताया कि दक्षिणी लेबनान में कफ़रचौबा गांव इज़रायल की गोलबारी का शिकार हुआ।
 
आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसने “आतंकवादी फंडिंग के लिए हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित दो बैंकों पर हमला किया है, उनमें इस्लामिक नेशनल बैंक शामिल है जो आतंकवादी गतिविधि को वित्त पोषित करके संगठन की सेवा करता है, और संगठन से संबंधित फर्स्ट बैंक।” 
 
आईडीएफ ने गाजा शहर में इस्लामिक जिहाद आंदोलन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हवाई हथियार उत्पादन स्थल और हथियारों और सैन्य उपकरणों के भंडारण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत पर भी हमला किया है।
 
आईडीएफ ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में हमास आंदोलन के खुफिया मुख्यालय और एक सैन्य परिसर पर हमला किया है।
 
हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने कहा कि यह हमला अरब के उन देशों के लिए एक मैसेज है, जो इसराइल  के साथ अपने संबंधों को नॉर्मल करने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
अरब देशों से अपील है कि इसराइल  के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें क्योंकि इसराइल  एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।
 
इसराइल की सेना ने हमास के खिलाफ 'ऑपरेशन 'स्वॉर्ड ऑफ आयरन ' शुरू कर दिया है। कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद पीएम नेतन्याहू ने कहा कि 'ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे। दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी।' इसके बाद इसराइली सेना ने हमास के ठिकानों पर फाइटर जेट्स से हमले किए हैं।  Edited by:  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Caste Census : कांग्रेस का सवाल- BJP शासित राज्य क्यों नहीं करा रहे जाति आधारित गणना