शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IRCTC to launch new website
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (10:15 IST)

आज लांच होगी IRCTC की नई वेबसाइट, एक मिनट में बुक हो सकेंगे 10,000 टिकट

आज लांच होगी IRCTC की नई वेबसाइट, एक मिनट में बुक हो सकेंगे 10,000 टिकट - IRCTC to launch new website
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आज दोपहर 12 बजे आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट लांच करेंगे। इस वेबसाइट पर एक मिनट में 10,000 टिकट की बुकिंग किए जा सकेंगे। फिलहाल एक मिनट में 7500 टिकट की बुकिंग होती है।
 
आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप के अपग्रेड होने से यात्री पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। इससे यात्रियों की खान-पान समेत अन्य सुविधा भी जोड़ दी गई है।
 
केंद्रीय रेल मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट अपग्रेडेशन से टिकट बुकिंग की स्पीड बढ़ जाएगी। यात्री इस वेबसाइट से मनपसंद खाना भी बुक करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी की साइट पर ज्यादा दबाव बढ़ता था तो यह बराबर हैंग हो जाती थी। तत्काल व बुकिंग शुरू होने के साथ ही वेबसाइट स्लो हो जाती थी। जिस वजह से टिकट की बुकिंग नहीं हो पाती थी।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना के कारण फीका रहेगा नए साल का जश्न, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, मुंबई में धारा 144