नई दिल्ली। आंदोलनस्थल पर ही मनेगा नया साल, उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड और सुपरफास्ट होगी ट्रेनों की बुकिंग समेत इन खबरों पर 31 दिसंबर, गुरुवार को रहेगी सबकी नजर...
3 कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 1 महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों की सरकार के साथ वार्ता बुधवार को पटरी पर तो लौटी। बिजली के शुल्क तथा पराली जलाने से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर उनकी चिंताओं को दूर करने पर सहमति भी बनी। किसानों का नया साल आंदोलनस्थल पर ही मनेगा। अब अगली बैठक 4 जनवरी को होगी।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आज दोपहर 12 बजे आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट लांच करेंगे। इस वेबसाइट पर एक मिनट में 10,000 टिकट की बुकिंग किए जा सकेंगे। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से खाने-पीन समेत अन्य भी सुविधाएं जुड़ जाएंगी।
देश के उत्तरी राज्यों में बुधवार को शीतलहर जारी रही जबकि जम्मू सहित कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जहां दृश्यता कम होने के कारण 9 उड़ानें रद्द कर दी गईं। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक ठंडी हवाएं चलने से नववर्ष के शुरू होने से पहले राष्ट्रीय राजधानी में ठिठुरन बढ़ गई है।